सड़क हादसा! चार लोग की दर्दनाक मौत टैंकर के टायर फटने से हुआ हादसा
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली बाराबंकी। बाराबंकी बहराइच हाईवे के टोल प्लाजा शहावपुर के पास सोमवार की रात टैंकर का टायर फट जाने से असंतुलित होकर एक ट्रक में जा घुसी जिसमें टैंकर के आगे खड़ी इंडिगो कार थी वह भी बुरी तरह दब गई उसी कार में सवार दो महिला दो पुरुष सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी बहराइच हाईवे पर टोल प्लाजा के पास सोमवार की रात करीब 12 बजे गिट्टी से भरा ट्रक रामनगर की ओर जाने के लिये खड़ा था।जो टोल प्लाजा के बाराबंकी की ओर रुका था। उसी के पीछे इंडिका कार भी रामनगर की ओर जा रही थी। लेकिन वह भी रुक गई परन्तु पीछे से एक टैंकर आ रहा था जिसका अचानक टायर फट गया है। और टैंकर असंतुलित होकर इंडिका कार को जोरदार टक्कर मारते हुए गिट्टी के लदे ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कार में चालक सिराज पुत्र रौनक अली 35 वर्षीय निवासी बंजरिया थाना हल्दी , बसीर पुत्र मेराज खान 26 वर्षीय निवासी टुल्ला मझौला,भीमा पत्नी नन्दलाल40 वर्षीय ग्राम मधवा थाना शमशेर गंज, अंजू पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।दीपा पुत्री नन्दलाल बुरी तरह घायल हो गई थी। सूचना पर मसौली पुलिस एवं पी आर वी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गई लेकिन तब तक 2 महिलाओं व 2पुरुष की जान जा चुकी थी और लड़की का उपचार प्रारंभ जिला अस्पताल में चल रहा है। क्या पता था कि सुकून से पानी पीना इतना दर्दनाक हादसा हो जाएगा की इंडिका में सवार पांच लोगों में एक बीमार था जिसको उपजार के लिए मेन्टल हॉस्पिटल से दवा लेकर लौट रहे थे। और महज पानी पीने के लिए टोल प्लाजा पर रुकना इंडिका सवारों का भारी पड़ गया। जिसमें दर्दनाक चार मौतें हो गई। टोल प्लाजा पर लाइट की जर्जर व्यवस्था तो नहीं है मौत का कारण। ढोल पर अच्छी प्रकाश की व्यवस्था के लिए लाइट लगाई गई हैं परंतु शाहपुर की ओर लगी सोडियम लाइट काफी दिनों से खराब पड़ी है जिसके चलते उस ओर अंधेरा ही रहता है शायद अंधेरे के कारण ही उक्त घटना को बल मिला हो।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।