घर से बेघर कर दिया दबंगों ने प्रवासी को महिला व बच्चों को लेकर प्रवासी दर दर भटकने को मजबूर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पीड़ित ने डी एम से की फरियाद
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)नगर के पूरे खान वार्ड में प्रवासी पीड़ित परिवार के घर की दीवार तोड़कर दबंगों ने पहले दरवाजा लगा लिया।इतने पर भी जब दबंग का मन नहीं भरा तो स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसे सामानों के साथ घर से बाहर कर दिया हालात यह है कि करुणा काल में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है और पुलिस दबंगों पर कोई कार्यवाही करने के बजाए उल्टे पीड़ित का ही शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।पीड़ित परिवार कोतवाली से एसडीएम तक गुहार लगाकर थक चुका है लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक न्याय न मिलने पर पीड़ित प्रवासी राकेश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए डीएम से अपनी फरियाद कही।
डी एम को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने लिखा है कि मेरे पिता रामनारायण के सगे भाई सत्यनारायण थे दोनों पुश्तैनी मकान में रहते थे दोनों की मृत्यु हो जाने के बाद सत्यनारायण के पुत्र ओमप्रकाश ने बाहमी बटवारा हो जाने पर उन्होंने अपने हिस्से की भूमि पर मकान बनवा लिया था प्रार्थी व उसका भाई राजेश कुमार गरीबी के कारण अपना मकान नहीं बनवा सके सिर्फ बाउंड्रीवाल का निर्माण कराके काम की तलाश में महाराष्ट्र के पूना चले गए।लेकिन उनका आना-जाना अपने मकान में लगा रहता था।देखभाल के अभाव में उनका मकान खंडहर में तब्दील होकर गिर गया।लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद होने से परिवार भुखमरी की कगार पर आ जाने के बाद सभी वापस रुदौली आकर अपने हिस्से की भूमि पर पन्नी लगाकर गुजर-बसर करने लगे।पीड़ित ने लिखा है कि बचपन मे पेड़ से गिर जाने की वजह से उसका एक हाथ ठीक से काम नहीं करता है और उसके भाई राजेश का एक पैर डेमेज है जिससे वह ठीक से चल फिर नही पाता है।पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच विपक्षियों ने दबंगई के बल पर घर से निकलने व न निकलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों ने बीते 26 अक्टूबर को उसके हिस्से में दबंगई के बल पर दरवाजा खोल लिया और उनका सारा सामान फेंक कर महिलाओं से अभद्रता करते हुए उनके जेवर छीन कर घर से निकाल दिया।पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा कोतवाली में गुहार लगाई गई लेकिन उल्टे उसका ही एकतरफा चालान शान्ति भंग में कर दिया।जिसकी ज़मानत मोहल्ले के लोगों ने चंदा लगाकर कराई।वही मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पुलिस की इस तरह की एकतरफा कार्रवाई गले नहीं उतर रही है।पीड़ित दो महिलाओं व 6 बच्चों सहित दर दर भटकने को मजबूर है।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया था जिस पर नया गंज पुलिस चौकी प्रभारी को जांच करके अवैध हस्तक्षेप को रोकने के लिए लिखा गया था उसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं हुई है लेकिन अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।