छेड़छाड़ के आरोप में एक गिरफ्तार

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रूदौली पुलिस ने मंगलवार को छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
रूदौली कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर की सूचना पर रूदौली क्षेत्र के गौरियामऊ रेलवे स्टेशन के पास से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी मानिकचंद्र पुत्र राम अभिलाख निवासीगण गौरियामऊ फार्म को मौके पर पहुँच उपनिरीक्षक चन्द्रभूषण सिंह यादव,कांस्टेबल शिवाजी यादव व अखिलेश सरोज ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किये गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराधी संख्या 451/20की धारा 354,504,506 आईपीसीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Don`t copy text!