एक साथ जलीं दो चिताएं हर आंख हो गई नम

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को हादसे में घायल दो व्यक्तियों की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।देर रात दोनों का शव उनके घर रुदौली के वजीरगंज में आया।दो शवों के एक साथ पहुंचने पर पूरे वार्ड में कोहराम मच गया।
सोमवार को अयोध्या लखनऊ हाईवे पर रौजागांव शारदा सहायक नहर के निकट गोरखपुर से दिल्ली जा रही कार ने रुदौली कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज निवासी बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी थी।हादसे में बाइक सवार राम केतार (40) पुत्र सोहनलाल व आशाराम(60)पुत्र दुखू निवासी वजीरगंज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायलों को रुदौली सीएचसी द्वारा इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था।जहां दोनों की मौत हो गई।
बतादें कि राम केतार व आशाराम गरीब कृषक परिवार से थे।खेती ही परिवार का पालन पोषण का एक मात्र साधन था। राम केतार के दो लड़के व बूढ़ी मां है,घटना के बाद से मां सदमे में है,सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।आशाराम के घर में भी दो लड़के सहित चार लोग हैं। सभी आशाराम पर ही आश्रित थे।दोनों शवों का रात में ही अंतिम संस्कार करा दिया गया।इस दौरान विधायक रामचंद्र यादव,वार्ड सभासद मो0 सालिम,रामराज समेत अन्य लोगों ने मौके पर मौजूद रहे और शोक प्रकट किया।

Don`t copy text!