दबंगो ने महिला से अभद्रता कर पानी का पाइप उठा ले गए

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)थाना मवई के ग्राम तेलिन पुरवा मजरे सैदपुर गांव में सोमवार को खेत की सिंचाई कर रही महिला से दबंगों ने अभद्रता की और पानी का पाइप उठा ले गए।इसकी नामजद तहरीर पीड़िता ने पुलिस को दी।

सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि तेलिन पुरवा निवासी चंद्रकली पत्नी गंगा राम ने लगभग दस वर्ष पूर्व राम समुझ पुत्र माता प्रसाद से खेत खरीदा था।जिसकी रजिस्ट्री व दाखिल खारिज भी हो गई थी।पीड़ित का आरोप है कि इधर कुछ दिनों से राम समुझ चंद्रकली से और पैसे की मांग कर रहा था और पैसा न देने पर गाली गलौज कर रहा था।सोमवार को चंद्रकली उसी खेत की सिंचाई कर रही थी।तभी सीतापति पत्नी राम समुझ खेत में पहुंचे और अकारण ही गाली गलौज करने लगे।उसने जब विरोध किया तो मारने कि धमकी देते हुए पानी का प्लास्टिक का पाइप लेकर चले गए।इस पर पीड़िता ने डायल 112 पुलिस को घटना कि सूचना दी।पीड़िता ने बताया कि लगभग छः माह पहले भी विवाद हुआ था।लेकिन ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया था।चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया है।

Don`t copy text!