भेलसर(अयोध्या)रुदौली क्षेत्र के ग्राम सभा रौजागांव में रामलीला मंचन का शुभारंभ दिनांक 2.11.2020 को हिन्दू युवा वाहिनी रुदौली के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम 9 दिनों तक चले गा।
बतादें कि रौजागांव की राम लीला मंचन अति प्राचिन काल से ग्राम सभा के लोगो के द्वारा लगभग 27 वर्ष से निरंतर किया जाता है जहाँ ग्राम सभा के लोगो के साथ साथ दर्जनों गांव लोग उपस्थित होते है।इस मौके पर विवेक कुमार वैश्य ने अपने संबोधन में कहा की कोरोना काल में रामलीला का मंचन हो रहा है सभी लोग सामाजिक दुरी बनाये रखें मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग थोड़ी थोड़ी देर में करते रहे और मेरी प्रभु श्री राम से यही प्रथना है कि वैश्विक महामारी कोरोना का अंत कर सभी देश वाशियो पर अपनी कृपा बनाएं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी के नगर कोषाध्यक्ष अमर कौशल,नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता,महेश लोधी,स्वामीनाथ यादव,डॉक्टर बंगाली,श्याम बिहारी,अनिकेत सहित तमाम ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे।।