भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र के बढ़ई का पुरवा में मंगलवार की देर रात मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ई का पुरवा मजरे खण्डपिपरा में बीते मंगलवार की देर रात मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार समोराज रावत पुत्र पुत्तीलाल रावत 24 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया गया।मृतक के परिजनों की ओर से पटरंगा थाना में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध तहरीर दी गई है।जिसके चलते हादसे में लिप्त ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चालक को गिरफ्तार कर आईपीसीसी की धारा 289/304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।