यातायात माह को लेकर किया जागरुक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। यातायात माह के अन्तर्गत जनपद की पुलिस ने लोगों को यातायात के नियमों के पालन कराने के लिये जागरुक किया। पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर जनपद भर में यातायात माह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी रितेश कुमार पाण्डेय ने अपने सिपाहियों के साथ लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर ढाबो पर जाकर वहां पर खड़े वाहन स्वामियों व ड्राइवरों को एकत्र करके यातायात नियम के बारे में बताया। इसके अलावा श्री पाण्डेय ने ढाबा मालिकों को निर्देश दिया कि अपने ढाबों पर स्थायी पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे वाहन सड़कों पर खड़ा न करे और दुघर्टना से बचा जा सके।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

 

Don`t copy text!