एटा ~ थाना राजा का रामपुर पुलिस की छापामारी, 10 जुआरी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, 3510/- रुपये व तास पत्ते बरामद।
एटा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा दस जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 08.11.2020 को थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा रामपुर में अतुल गुप्ता के बाड़े के पीछे से पांच जुआरियों को समय करीब 14.25 बजे व कनेसर रोड पर पीपल के पेड़ के नीचे से पांच जुआरियों समय करीब 17.05 बजे को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों जगह से जामातलाशी तथा मौके से 3510 रुपये व 52 तास पत्ते बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजा का रामपुर पर मु०अ०सं० 129/2020 धारा 13 जुआ एक्ट बनाम दिलीप आदि 5 नफ़र व मु०अ०सं० 130/2020 धारा 13 जुआ एक्ट बनाम रंजीत आदि 5 नफ़र पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1- लालू पुत्र राम प्रसाद निवासी मोहल्ला मालियान थाना राजा का रामपुर एटा।2- रणजीत पुत्र श्री कृष्ण निवासी मोहल्ला वैश्यान राजा का रामपुर एटा3- जितेंद्र पुत्र अमरनाथ निवासी उपरोक्त4- धीरेंद्र पुत्र कल्याण सिंह निवासी उपरोक्त5- अजय पुत्र महेश चंद्र निवासी उपरोक्त।6- चंद्रशेखर पुत्र रामनिवास निवासी पछाया जाटवान थाना राजा का रामपुर एटा7- भोला पुत्र राजवीर निवासी मोहल्ला मालियान थाना राजा का रामपुर एटा
8- दिलीप पुत्र ब्रह्मानंद निवासी मोहल्ला मिश्राई थाना राजा का रामपुर एटा9- गिरीश पुत्र ब्रह्मानंद निवासी उपरोक्त
10- राजीव पुत्र भगवानदास निवासी उपरोक्त।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स