भीड़भाड़ से बचे एव मास्क का प्रयोग अवश्य करे: विजेन्द्र धनतेरस,दीपावली एव छठ पूजा को लेकर पीस कमेटी बैठक सम्पन्न
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली बाराबंकी। थाना मसौली में आगामी त्यौहार धनतेरस,दीपावली एव छठ पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री शर्मा ने कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त जनों से रूबरू होते हुए प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस हर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कटिबद्ध है.किसी को भी किसी प्रकार से माहौल को खराब नही होने दिया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है इसलिए भीड़भाड़ से बचे एव मास्क का प्रयोग अवश्य करे। बैठक में उपस्थित जनों से प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आप सभी लोग जागरूक एव समाज से अच्छे लोग है इसलिए दीपावली के त्यौहार पर ध्यान दे कि जुआ जैसे घिनोने काम से लोगो को दूर रहने के प्रति जागरूक रखे। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा, राजेश पटेल, सुनीता तिवारी, समाजसेवी राजकुमार सोनी, प्रधान रामसिंह यादव, राममूर्ति यादव, धर्मेन्द्र गुप्ता सहित अन्य संभ्रांतजन मौजूद रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।