संघर्ष के साथ बीता बचपन, बड़े होने पर मिला अच्छे लोगों का साथ: रत्नेश कुमार वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया समाजसेवी ने अपना 49वां जन्मदिन
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। समाजसेवी रत्नेश कुमार ने अपना 49वां जन्मदिन सफेदाबाद स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के मध्य केक काटकर धूमधाम से मनाया और इस अवसर पर रत्नेश कुमार ने आश्रम में रहने वाले वृद्ध माता-पिताओं के स्वास्थ्य और उनके देखभाल में यथा सम्भव मद्द देने के आश्वासन दिया। रत्नेश कुमार ने वृद्धाश्रम में आवासित सबसे वृद्ध माता एवं पिता के साथ मिलकर केक काटा और वृद्धजनों को अंगवस्त्र देकर उनकी आशीर्वाद लिया। रत्नेश कुमार के चाहने वालों खासकर उनकी चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिये व्यवस्था की और सुबह से ही बधाई देने वालों का उनके आवास पर तांता लगा रहा। रत्नेश कुमार का जन्मदिन चाइल्ड लाइन बाराबंकी के कार्यालय पर भी मनाया गया। जहां बाल न्यायपीठ की अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास्तव के साथ केक काटा और टीम के सभी लोगों ने शुभकामनाएं दी। वहीं उनके गांव ब्लाक बनीकोडर के ग्राम छंदवल में चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल में शिक्षकों और गांव के चाहने वाले तमाम लोगों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। वृद्धाश्रम में स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार शुक्ला, बाल न्यायपीठ की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वास्तव, गुलजार फाउण्डेशन की प्रमुख गुलजार बानो व आशा सिंह एवं वृद्धाश्रम के प्रबंधक अनिल मौर्य एवं कमलेश कुमार सहित वृद्धाश्रम में आवासित लगभग 85 वृद्ध माता-पिताओं ने रत्नेश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रत्नेश कुमार ने कहा कि बड़े संघर्ष के साथ बचपन बीता और बड़े होने पर अच्छे लोगों का साथ मिला जो आज बेसहारा व जरुरतमंद बच्चों, वृद्धजनों के कल्याण का कार्य कर पा रहा हूं। हम उम्मीद करते हैं गांव में ऐसे तमाम बच्चे हैं जो विषम परिस्थितियों में अपना बचपन जी रहे हैं, उनके अन्दर ऐसी ज्योति है जिससे वह समाज के चैम्पियन बन सकते हैं। हमारा प्रयास है कि हम ऐसे चाइल्ड चैम्पियन को खोजें और उन्हे आगे बढ़ने का प्लेटफार्म उपलब्ध करायें, बच्चों के लिये यही सबसे बड़ा कल्याण का कार्य है। इस अवसर पर लक्ष्मी श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार शुक्ला, वृद्धाश्रम के प्रबंधक अनिल कुमार मौर्य और गुलजार बानो ने सम्बोधित कर रत्नेश कुमार के व्यक्तित्व और किये जा रहे कार्य पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन से जिला समन्वयक जियालाल, काउंसलर अमृता शर्मा, सदस्य मनीष सिंह, पंकज राणा, अनिल यादव, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, जीनत बेबी, नीलम, वैभव, अखिलेश, राम कैलाश, अंजली जायसवाल, वन्दना, एकाउण्टेण्ट मनीष मिश्रा एवं चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, वीरेन्द्र कुमार, जियालाल सहित कई लोग मौजूद रहे।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)