ई-पाठशाला अभिलेख पंजीकरण शिक्षक करें तैयार: राजेन्द्र सिंह
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
सूरतगंज बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसौली में शिक्षक संकुल की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में 12 बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए विद्यालयों की सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु शिक्षक संकुलो के मध्य विद्यालयों का विभाजन, दीक्षा एप और मानव संपदा की जानकारी दी गयी। बीईओ राजेन्द्र सिंह ने ई पाठशाला फेज-1 फेज-2 सभी विद्यालयों में ई-पाठशाला अभिलेखीकरण हेतु छात्र पंजिका तैयार कराने, शिक्षक मॉड्यूल आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह के वितरण की स्थिति से अवगत कराया, अवशेष शिक्षकों शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण कराया जाने एवं रीड एलांग ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करना जिसके पार्टनर कोड की जानकारी देते हुए बैठक में कुल 12 बिन्दुओं के एजेण्डे पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश एसआरजी अवधेश कुमार पाण्डेय ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची, एसएटी 2 रिपोर्ट कार्ड वितरण ई-पाठशाला 2.0 व्हाट्स एप, दूरदर्शन, रेडियो एवं बच्चों के लिए गृहकार्य, लाइब्रेरी ध्रीडिंग कार्नर की क्रियाशीलता, दीक्षा पर निष्ठा के प्रशिक्षण की स्थिति एवं मॉड्यूल 4,5 और 6 में रजिस्ट्रेशन की स्थिति में सुधार, शिक्षकों द्वारा बनाए जा रहे शिक्षण योजना में प्रगति, रीड अलाॅगं एप इंस्टाल प्रगति, नवंबर माह के के पी आई , आधार शिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण सग्रह हस्तपुस्तिकाओ एव दीक्षा एप के इंस्टॉल की जानकारी देते हुए शिक्षको को मार्च 2022 से पहले अपने स्कूल, ब्लाक, व जनपद को प्रेरक बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ए आर पी अरविंद कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह सहित संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)