बैंक से पैसा निकलवाने के लिये उपभोक्ता लगा रहे चक्कर बैंक आफ इंण्डिया शाखा सुबेहा का मामला
मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट
बाराबंकी। नगर पंचायत में खुली बैंक आफ इंण्डिया शाखा सुबेहा में उपभोक्ता खुद के जमा किए गये पैसो को निकलवाने के खातिर बीते दो दिनो से बैंक की परिक्रमा कर नो कैश बोर्ड पढ़कर वापस हो रहे है बैंक में लेने देने की शुरूआत किस दिन और कब होगी इसका जवाब शाखा प्रबन्धक देने से इंकार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दीपावली का त्यौहार नजदीक है लोगों को बाजार से खरीदारी करनी है इसलिए पैसे की उन्हें जरूरत है वही बैंक में कैश उपलब्ध न होने से उपभोक्ताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बैंक के जिम्मेदार अधिकारी गरीबो की समस्या की ओर ध्यान नही दे रहे है। ऐसा ही कुछ हाल नगर के सुबेहा में खुली बैंक ऑफ इंडिया में देखने को मिला गेट के बाहर दूरदराज से चलकर अपना पैसा निकलवाने के लिए आई महिलाएं, और ग्रामीणों की लंबी भीड़ जुटी रही। लाइन में खड़ी महिला रेहुरा गांव निवासिनी छोटका ने बताया की मुझे पैसे की सख्त जरूरत थी और सुबह से लाइन में लगी हुई हू बताया जा रहा है की बैंक में कैश नही है जब आएगा तब मिलेगा। वही गीता देवी ने बताया की यही समस्या एक दिन की नही है बल्कि आये दिन यही समस्या बनी रहती है। वही जमुना देवी ने बताया की शनिवार से पैदल चलकर बैंक आ रही हूं लेकिन पैसा नही मिल पा रहा है और न ही बैलेंस की जानकारी ही दी जाती है। कर्मचारी बेवजह परेशान कर रहे है। वही कुछ लोगो ने यह बताया की 20 हजार से कम जमा करने वाले व्यक्तियों का पैसा बैंक कर्मचारी अंदर न जमा करके उन्हें बाहर खुले ग्राहक केन्द्र पर भेज दिया जाता है जिससे यहाँ कैश की समस्या बनी रहती है और ग्राहकों को दिनभर लाइन में खड़े होकर इंतजार करने के बाद भी पैसा नही मिल पाता है और निराश होकर वापस लौट जाते है। वही इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की पिछले दो दिनों से कैश न उपलब्ध होने से यह समस्या बनी हुई है। उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है जल्द ही समस्या से निजात मिलेगी।
मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट