प्रदेश में पढ़ें लिखे बेरोजगारो की संख्या बढ़ रही है: धर्मराज सपा प्रत्याशी को जिताने में जुटे सदर विधायक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। गुरुवार को सदर विधानसभा कार्यालय पर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव की उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में होने वाले शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक आहूत की गई। जिसमें समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा एवं शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी उमाशंकर चैधरी (पटेल) को जिताने को लेकर चर्चा हुई इस अवसर पर सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। सरकार अपने पुराने जुमलो के बल पर युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रही है आज जिस तरह से प्रदेश की सरकार में पढ़ें लिखे बेरोजगारो की संख्या बढ़ रही है जिस प्रकार से युवाओं को रोजगार मांगने पर प्रदेश सरकार प्रताड़ित कर यातनाएं देने का काम कर रही है अब पढ़े लिखे एवं शिक्षक समाज के लोग बस एक उम्मीद के रूप में अखिलेश यादव को देख रहे है। विधायक धर्मराज ने प्रदेश की सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि सरकार की युवा विरोधी,रोजगार विरोधी,व्यापार विरोधी, किसान विरोधी नीतियों के चलते दीपोत्सव हर्ष और उल्लास के इस त्यौहार में आम जनमानस को आर्थिक संकट का सामना कर पड रहा है। जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि सपा का एक एक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आज से ही स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कस ले और सपा प्रत्याशियों को भारी मतो से जीताकर भेजने का काम करे। इस अवसर पर मुख्य रूप से माया देवी, रमेश यादव, राम नाथ मौर्य, विनय कुमार यादव, प्रीतम सिंह वर्मा सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!