जैदपुर बाराबंकी। धनतेरस के मौके पर सजी बाजार बर्तनो की दुकानों पर भारी भीड़ जमकर छोटे बडे बर्तन की की गयी बिक्री। वहीं भगवान श्री गणेश व देवी लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानों पर भी लोग डटे रहे। तथा लयया चूडा खिलोने की दुकाने भी लोगों को अपनी और आकर्षित करती रही। बजार मे भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवानो की ड्यूटी लगायी गयी। जबकि जैदपुर की मशहूर आतिशबाजी की दुकाने भी सज गयी है। कलाकारों द्वारा महताब, अनार, फुलझरी, झुरझुरी, तबजिया, आनार धनिया, आदि बनाकर अपनी अपनी दुकाने सजा चुके है। वहीं दीपावली के पर्व को देखते हुये दिये, मोमबत्ती व इलेक्ट्रानिक झालर रंग बिरंगी लाइटें कलर बदलने वाली लाईटो की जमकर बिक्री हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि महामारी से क्षेत्र की जनता परेशान है। इस लिये बिक्री बहुत कम है लोग कम पैसे का समान खरीदकर त्यौहार मनाने का मन बनाये है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)