निजी कॉलेजो की अवैध वसूली पर लगेगी लगाम

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

त्रिलोकपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एस. के वैश्य द्वारा निजी कॉलेजों में वसूली जा रही अधिक फीस से निपटने के लिये तैयारी कर ली है। सचिव ने समस्त पॉलिटेक्निक केन्द्रो पर नजर बनाये रखने हेतु जिला पॉलिटेक्निक में हेल्प सेंटर बनाये जाने के आदेश मंगलवार को जारी किये। जिसके तहत राजकीय पॉलिटेक्निक बाराबंकी जहांगीराबाद मार्ग की प्रधानाचार्य डॉ. राखी सैनी को बाराबंकी जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि कॉउंसलर विवेक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बनी काउंसलिंग कमेटी हेल्प सेंटर पर छात्रों की सहायता करेगी। क्योंकि कई छात्रों द्वारा परिषदीय कार्यालय पर शिकायत दर्ज करायी जा रही है, की उनसे निजी संस्थान अधिक शुल्क वसूल रहे है। सचिव के आदेश में छात्रों के डॉक्यूमेंट चेक किये जाने के बाद ही उनका रजिस्ट्रेशन किये जाये। इसके साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही 3 हजार रूपये उसके लॉगिन से जमा करना अनिवार्य है। अन्यथा उसका प्रवेश निरस्त माना जायेगा।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

Don`t copy text!