फूड बैंक सच्चे अर्थों में दूसरों की मदद कर खुशियां बांट रहा है: तपन मिश्रा तहसीलदार ने संचालक रत्नेश को कार्यों को सराहा
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। उप्र एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई द्वारा राम सनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद, 70 बच्चो को 37वें माह का राशन बनीकोडर ब्लॉक परिसर मे शुक्रवार को तहसीलदार रामसनेहीघाट तपन कुमार मिश्रा द्वारा वितरित कराया गया। राशन किट के साथ मिठाई और बिस्कुट के पैकेटबच्चों को देकर दीपावली त्योहार की बधाई दी गई और बच्चों को सुरिक्षत त्योहार मनाने के लिए सावधानी बताई गई। इस अवसर पर तहसीलदार श्री मिश्रा ने कहा कि अपनी खुशियां बढ़ानी हो तो दूसरों को खुशी बांटे, जो खुशी और आत्म संतुष्टि खुशी बांटने और दूसरों की मदद करने में मिलती है वह और कहीं नही मिलेगी। फूड बैंक सच्चे अर्थों में दूसरों की मदद कर खुशियां बांट रहा है जो इसके संचालक रत्नेश कुमार व एहसास की महासचिव शचि सिंह और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं। तहसीलदार ने कहा कि कोविड 19 का खतरा अभी बना हुआ है इससे बचने के लिए पटाखे दगाने से बचना चाहिए।
खण्ड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी ने बच्चों को राशन व मिठाई के पैकेट देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने का कार्य फूड बैंक द्वारा अनवरत किया जाना इस क्षेत्र के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। तहसीलदार ने कहा कि अन्न दान करने से आत्मा को संतुष्टि मिलती है, राम सनेही घाट प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राम बाबू मिश्र, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत और चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार आदि लोगों ने बच्चों को दीपावली की बधाई दी और राशन व मिठाई के पैकेट वितरित किये। चाइल्ड लाइन 1098 के निदेशक व फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने संचालन किया और मिठाई व राशन के पैकेट वितरित कराया। रत्नेश कुमार ने बताया कि इस बार के राशन व मिठाई की व्यवस्था कराने में डॉ शचि सिंह, विनोद कुमारी कुरील, राजाराम आर्य जे एल भास्कर, गुरुप्रसाद मौर्य का विशेष योगदान रहा है, इन्हें हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। रत्नेश कुमार ने सभी से अपील किया कि जरूरतमंद की मदद के लिए यथा सामर्थ्य राशन दान करें। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, सदस्य पंकज राणा, राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि लोगो द्वारा मुख्य रूप से राशन वितरित कराने में योगदान दिया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)