फर्जी बैनामे के मामले में दस पर दर्ज हुआ मुकदमा

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। कूटरचित कर आठ वर्ष कराये गये फर्जी बैनामे की जाँच में धोखाधड़ी का मामला पाये जाने पर भूमि के जायज वारिस की तहरीर पर मसौली पुलिस ने क्रेता-विक्रेता सहित दस लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद षड्यंत में शामिल लोगो में खलबली मच गयी है। मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम दरवेशपुर का है पीड़ित उदयवीर सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी मकान नम्बर 50 गांधी ग्राम हरजेंद्र नगर जनपद कानपूर नगर ने बताया कि मेरी माँ रामावती उर्फ चन्द्रप्रभा तीन सगी बहन मंजू देवी व शशि देवी पुत्री इंद्रपाल सिंह थी जिसमे मंजूदेवी व शशिदेवी ने बाबा भीखम सिंह की पुत्री बनकर बाबा के नाम दर्ज भूमि की फर्जी वसीयत करा ली तथा 8 वर्ष पूर्व उक्त भूमि को यशकरण यादव, शिवकरण यादव, राजकरण यादव, शिवकुमार यादव,राजकुमार यादव, मनोज यादव पुत्रगण भगौती प्रसाद निवासी ग्राम मानखेड़ा परगना व तहसील लखनऊ के नाम बैनामा कर दिया जिसमे विजय प्रताप सिंह पुत्र अनिल सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने फर्जी दस्तावेज बनवाने में अहम भूमिका निभायी फर्जी बैनामे भनक उक्त भूमि के जायज वारिस रामावती उर्फ चन्द्रप्रभा के पुत्र को नही चल सकी। काफी समय बाद क्रेता यादव परिवार जब कब्जा करने पहुंचे तब विरोध होने पर सौरभ सिंह पुत्र सन्तकुमार ने पीड़ित फोनकर धमकी दी जिस पर पीड़ित उदयवीर सिंह ने जिला अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर फर्जीवाड़े की जाँच कराने की मांग की जाँच में फर्जीवाड़े की जाँच में शिकायत सही पाए जाने पर विक्रेता शशि पत्नी पवन कुमार सिंह, कूटरचित विश्व विजय प्रताप सिंह पुत्र अनिल सिंह, शौरभ सिंह पुत्र सन्तकुमार निवासी ग्राम दरवेशपुर थाना मसौली व पुष्पेंद्र सिंह, क्रेता शिवकरण यादव, यशकरण, राजकरण, शिवकुमार, राजकुमार, मनोजकुमार पुत्र भगौती निवासी मान खेड़ा लखनऊ के विरुद्ध थाना मसौली धारा 419/420/467/458/471/506/507 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने बताया कि मामला जाँच में फर्जी पाये जाने पर पीड़ित की तहरीर पर दस लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!