!!.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मैं जनता के साथ: बोले आखरी सांस तक प्रदेश में रहूंगा, अभी से करेंगे 2023 की तैयारी.!!

भोपाल l मध्‍य प्रदेश उपचुनाव के नतीजे को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली रवाना होने के बयानों मची हलचल के बाद पूर्व सीएम ने बड़ी बात कही है l कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा,’ जो कहते हैं कमलनाथ प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे, वह यह सुन लें, कमलनाथ पूरे जीवन प्रदेश में ही रह कर कांग्रेसियों के साथ जनता की सेवा करने का काम करेंगे l साथ ही उन्‍होंने कहा है कि मैंने कभी किसी कांग्रेसी का सिर झुकने नहीं दिया है l इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने उपचुनाव में दम लगाने वाले सभी कांग्रेसियों को धन्यवाद दिया है l

हम हिम्मत हारने वालों में से नहीं

मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि नतीजे पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए हैं, लेकिन वह हिम्मत हारने वालों में से नहीं है और संघर्ष का रास्ता खुला रखेंगे l उन्‍होंने कहा कि साल 2023 के लिए अभी से कांग्रेसियों को कमर कसना होगी. इसके अलावा आगामी नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी कमलनाथ ने कांग्रेसियों को अभी से जुटने को कहा है. कांग्रेसियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्‍होंने कहा कि सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा l निराशा का भाव नहीं लाना है l पार्टी ने 77 का वह दौर भी देखा है जब लोग कहते थे कि कांग्रेस खत्म हो गई l हमने वह दौर भी देखा जब भाजपा के पास मात्र एक दो सीटें थी l कमलनाथ ने कहा है कि उनका सिद्धांत है जो कुछ करो, ईमानदारी से करो l इसके अलावा दावा किया है कि सौदेबाजी की जानकारी उन्हें अक्टूबर में पता चल गई थी, लेकिन 20 मार्च को मैंने इस्तीफा दिया l कमलनाथ ने कहा है कि इस्तीफा देने के बाद उनके पास दो रास्ते थे या तो सब छोड़कर चला जाऊं या फिर यहीं रहकर प्रदेश की जनता की सेवा करूं l उन्‍होंने कहा,’ मैंने तय किया प्रदेश में रहकर ही जतना की सेवा करने का काम करेंगे और कांग्रेसियों को अकेला नहीं छोड़ेंगे l हर चुनौती का डटकर सामना होगा l कमलनाथ ने कहा है कि नतीजों की समीक्षा होगी l वहीं, कमलनाथ ने उम्मीदवार और उपचुनाव के प्रभारियों से हार के कारणों पर रिपोर्ट बनाकर देने को कहा है l रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा होगी l कमलनाथ ने कहा है कि यह हार अप्रत्याशित है कांग्रेस पार्टी उन बूथों पर भी हारी जहां हम आज तक नहीं हारे थे l

Don`t copy text!