धान लदी ट्रालियों से गन्ना संस्थान पहुंचे किसान, तो जागा प्रशासन घण्टो चली वार्ता, दो दिन में धान तौल कराने के वादे पर भाकियू का धरना स्थगित
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।
बाराबंकी। धान खरीद में किसानों की हो रही उपेक्षा से नाराज भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत‘ के नेतृत्व में बुधवार को किसानों ने ट्रालियों में धान लादकर गन्ना संस्थान में डेरा डाल दिया और धरने पर बैठ गए। किसानों की हलचल बढ़ती देख हरकत में आये जिला प्रशासन ने अफसरों को मौके पर भेजा। घण्टो चली वार्ता में आखिरकार सभी किसानों का दो दिन में धान तौल कराने के वादे पर भाकियू ने धरना स्थगित किया। बताते चलें कि सरकारी धान खरीद में किसानों की हो रही उपेक्षा की वजह से किसान धान विचैलियों के हांथो बेचने मजबूर था। जिसको देखते हुए भाकियू बंकी ब्लॉक अध्यक्ष रामानन्द द्वारा 27 नवम्बर को जिला प्रशाशन को मांगपत्र देकर आगाह किया था। मांगपत्र में धान सहित आठ विंदु थे। समस्याओ पर कोई कार्यवाई न होने पर बुधवार 4 दिसम्बर को बंकी ब्लॉक के किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों पर धान लादकर गन्ना संस्थान में जमा होने लगे। मौके पर पहुंचे भाकियू जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल धरने पर बैठ गए।किसानों की बढ़ती आमद देखकर जिला प्रशाशन हरकत में आया।उपजिलाधिकारी नवाबगंज और सीओ सिटी सुशील कुमार व डिप्टी आर एम ओ व अधिशासी अभियंता सिचाई मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता शुरू की।करीब दो घण्टे चली वार्ता में बारी बारी से सिल्ट सफाई,पुलिस उत्पीड़न सहित सभी मसलो पर चर्चा हुई। जिसपर सम्बंधित विभाग के अफसरों द्वारा ठोस कार्यवाई की बात कही गयी।धान खरीद में किसानों के अड़ियल रवैय्ये को देखते हुए संस्थान में मौजूद सभी ट्रालियों के धान को दो दिन के अंदर मंडी में अतिरिक्त कांटो पर तौल कराने का वादा किया तब जाकर किसान माने और धरना समाप्त किया गया। मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘रिन्कू‘ ने बताया कि धरना स्थगित किया गया लेकिन रात हो जाने के कारण किसान गन्ना संस्थान में रुकेंगे। सुबह अफसरों के वादे के मुताबिक अतिरिक्त कांटो की तस्दीक के बाद ही किसान मंडी के लिए कुछ करेंगे। इस मौके पर राम हर्ष वर्मा,उत्तम सिंह वर्मा, हौसिला प्रसाद,चै प्रेम चन्द, राम सेवक रावत, शारदा बक्श सिंह, रामानंद, बाबादीन, कृष्णपाल सिंह, गिरीश चन्द, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, दीपू वर्मा, पप्पू वर्मा, अमिताभ वर्मा, मन्टू आदि उपस्थित रहे।