हृदय गति रूकने से पीआरबी की मौत

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र में पीआरबी पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सूर्यभान सिंह की मंगलवार की रात्रि अचानक हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गई। थाना मसौली क्षेत्र में पीआरवी 1713 पर रात्रि में हेड कॉन्स्टेबल शिफ्ट पर डियूटी पर थे अचानक बेचैनी महसूस होने पर सहकर्मी उनके बाराबंकी स्थित आवास पर लेकर गये और रात्रि में उनका निधन हो गया। मृतक हेड कॉन्स्टेबल सूर्यभान सिंह वर्ष 1997 बैच के आरक्षी थे तथा करीब 8 माह पूर्व हेड कॉन्स्टेबल पद पर प्रमोशन हुआ तथा। बहराईच जनपद के ग्राम शिवपुर थाना खैरीघाट के मूल निवासी सूर्यभान सिंह शहर के महादेव सिटी मोहारीपुरवा में मकान बनवाकर रहते थे बीते एक वर्ष से मसौली थाने की डायल 112 के 1713 पर तैनात थे। हेड कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना पर पुलिस विभाग में शोक छा गया। हेड कॉन्स्टेबल की मौत सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मसौली विजेंद्र शर्मा, डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

Don`t copy text!