कैफे, रेस्तरां, धार्मिक स्थलों पर ज्यादा तेजी से बढ़ता है कोरोना का संक्रमणः स्टडी

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के 10 महीनों के दौर में हम फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कम या ज्यादा अभ्यस्त हुए हैं। हम बाहर जाने लगे हैं, छोटे व्यवसायों में भोजन कर रहे हैं, खुली हवा में मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं, लेकिन मामले अभी भी बढ़ रहे हैं, हर एक दिन अधिक से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। यह इसलिए भी हुआ है क्योंकि लोगों का एक-दूसरे से मेलजोल बढ़ गया है और अधिक लोग लॉकडाउन की तुलना में अब जरूरी कामों के लिए बाहर जा रहे हैं। एक रिसर्च रिपोर्ट में उन स्थानों के बारे में बताया गया है जहां कोरोना वायरस से आपको संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है। स्टडी में कुछ छोटी जगहों के बारे में बताया गया है जहां व्यक्ति ज्यादा जाते हैं और बड़े शहरों में कोरोना वायरस से संक्रमित भी ज्यादा होते हैं।

अध्ययन में कहा गया है कि जिम, कैफे, होटल और रेस्टोरेंट्स में बीमारी के प्रसार को धीमा किया जा सकता है। अध्ययन के एक लेखक और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी के एसोशिएट प्रोफेसर ज्यूरे लेसकोवेक का कहना है कि 20 फीसदी ओक्युपेंसी में 80 फीसदी से अधिक संक्रमण कम किया जा सकता है। पूरी तरह से रिओपन करने के बाद होने वाली अधिकतम ओक्युपेंसी की तुलना में हम 40 फीसदी विजिटर ही खोते हैं।

शोधकर्ताओं ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े 10 महानगरीय क्षेत्रों के भीतर कोविड 19 के संभावित प्रसार को मॉडल करने के लिए सेफ ग्राफ से सेल फोन लोकेशन डाटा इस्तेमाल किया। शोधकर्ताओं ने कैफे, किराना स्टोर, जिम और होटल के साथ-साथ डॉक्टर के कार्यालयों और पूजा स्थलों जैसे स्थानों पर देखा। स्टडी के अनुसार मेट्रो क्षेत्रों में औसतन, पूर्ण-सेवा वाले रेस्तरां, जिम, होटल, कैफे, धार्मिक संगठन और सीमित-सेवा वाले रेस्तरां फिर से खोलने पर संक्रमण में सबसे बड़ी अनुमानित वृद्धि का उत्पादन करते हैं।

Don`t copy text!