-सस्ती लोकप्रियता पाने की गरज से दिन-प्रतिदिन विवादित बयान देकर सुर्खी बटोरना शगल। -बसपा सुप्रीमो के विरूद्ध आपत्तिजनक बयान देकर फिर पहुंचे चर्चा में।
अब्दुल मुईद सिटी रिपोर्टर-एसएम न्यूज 24 टाइम्स
लाला रंजीत यानी विवादों में बने रहना!-बसपा नेता नीरज वर्मा कहा कि ऐसे नेता का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।
बाराबंकी। सस्ती लोकप्रियता के लिए चर्चित कथित बीजेपी नेता और पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बेहद अमर्यादित व महिला के प्रति अपमानजनक दिये गये बयान से दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। बसपा नेताओ ने अवसरवादी बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवसरवादी कथित बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें उन्होंने बसपा सुप्रीमो को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे है। वीडियो में अवसरवादी कथित बीजेपी नेता बसपा सुप्रीमो के बारे में ये कहते सुने जा रहे है कि “अगर वो खुद को दलित की बेटी कह रही तो इसका मतलब यह कि उसने अपने को खुद नीचा कर लिया” बड़बोले बीजेपी नेता यही नही रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि “उसे समझ ही नही है पढ़ी लिखी तो ज्यादा है नही, नकल करके पास हुई होगी एलएलबी तो उसको हिन्दी का ज्ञान ही कहा से आया? हिन्दी का कौन सा ज्ञान है मायावती को जो सही शब्दो का अर्थ निकाल लेगी“
बाराबंकी सदर विधान सभा महासचिव अधिवक्ता नीरज कुमार वर्मा ने इस सम्बंध में कहा कि बीजेपी नेता के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दलित समाज मे काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है वही बसपा नेता ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रशासन से अवसरवादी कथित बीजेपी नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है कहा कि ऐसे नेता को बीजेपी आलाकमान द्वारा जल्द से जल्द पार्टी से निकाला जाये वरना इस तरह के नेता समाज को खोखला कर देंगे और प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर सामाजिक बहिष्कार करते हुए आंदोलन की भी बात कही है। उन्होंने आगे बताया कि अवसरवादी नेता पूर्व के दुराचारी हैं और कई गंभीर मुकदमें में वांछित रह चुके हैं, लेकिन कुछ समय से राजनीति में हैं किन्तु वह अपनी जन्मजात मूल भाषाशैली नहीं भुले हैं। इसी कारण गंदी राजनीति कर रहे हैं।अब्दुल मुईद
सिटी रिपोर्टर-एसएम न्यूज 24 टाइम्स