सौभाग्य से मिलता है संतों का सत्संग: अजय शास्त्री
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
हैदरगढ़ बाराबंकी। संतों का सानिध्य एवं संतों का सत्संग बहुत ही सौभाग्य से मिलता है। जब भी सत्संग का मौका हाथ लगे उसे गंवाना नहीं चाहिए। सत्संग की बातों को आत्मसात करने वाला मानव पुण्य का भागी होता है। उक्त बात आज ब्रह्मलीन बाबा श्री प्रेम दास जी महाराज की कुटी पर 1008 महंत श्री बाबा लालता दास जी महाराज के संयोजन में आयोजित श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन के तीसरे दिन मानस मर्मज्ञ पंडित अजय शास्त्री ने कही। श्री शास्त्री ने आज माता पार्वती की तपस्या एवं भगवान शिव के पाणिग्रहण की कथा को सुनाया। जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि कन्या के लिए घर एवं वर तथा परिवार अच्छा देखना चाहिए ।घर वर एवं परिवार का आचरण शुद्ध हो इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्रत शरीर का संधान करने के लिए होता है। इसलिए भक्ति में भौतिक संसाधनों की परवाह किए बगैर समर्पण का भाव दिखाना चाहिए। सम्मेलन में अयोध्या धाम से पधारे बाबा राम भूषण जी महाराज ने कहा प्रभु की भक्ति में जो व्यक्ति सब कुछ समर्पित कर देता है उसे प्रसाद में आत्म संतुष्टि मिलती है। मानस सम्मेलन में आज प्रमुख रूप से बाबा सालिगराम जी, पुजारी रामदास, त्यागी महाराज, बाबा राज नारायण दास, पृथ्वीपाल, सच्चिदानंद मिश्र, महेंद्र कुमार मिश्र, अशोक गुप्ता, पप्पू तिवारी ,मोती बाबा, मन्ना तिवारी, कैलाश प्रसाद, पन्नालाल दिल्ली, सोनू बाजपेयी, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, शशांक मिश्रा, आचार्य भगवती द्विवेदी, पंडित अभयानंद शास्त्री, पंडित राम नरेश ,डॉ आर एस मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)