रौजागांव चीनी मिल द्वारा किया गया गन्ना मूल्य भुगतान

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 में 03 अप्रैल 2020 से 06 अप्रेल 2020 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य ₹5 करोड़ का भुगतान 20 नवंबर 2020 को कर दिया गया है तथा कृषकों का गन्ना मूल्य कृषको के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2020-21 में हाईटेक व्यवस्था की गई है जिसमें गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एस.एम. एस. से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी भुगतान की जानकारी भी एस. एम.एस. के माध्यम से ही दी जाएगी।इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस. एम. एस. मिल सके।साथ ही मिल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे से गन्ने की तौल की जाएगी किसान भाई अपने गन्ना पर्ची का एस एम एस प्राप्त किए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही सभी किसान भाइयों से अपील की है कि साफ-सुथरा जड़ पत्ति अगोला रहित ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करें।

Don`t copy text!