-एक ताजा अध्ययन से पता चला
नई दिल्ली । कोविड 19 पॉजिटिव माओं के बच्चों को कोरोना के गंभीर लक्षण होने की आशंका बेहद कम है। हाल ही में आई एक स्टडी से यह भी पता चला है कि केवल तीन प्रतिशत मामलों में ही कोरोना वायरस फीटस तक पहुंचता है। ताजा स्टडी के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान कोरोना वायरस का शिकार हुईं 95 फीसदी महिलाओं में गंभीर परिणाम नहीं देखे गए हैं। स्टडी की लेखक एमिली अधिकारी का कहना है ‘हमारी प्राप्तियों से पता चला है कि जन्म देने वाली लगभग 5 प्रतिशत महिलाएं गंभीर बीमारी का शिकार हुईं।’ एमिली ने कहा, ‘बिना लक्षणों और हल्के लक्षणों वाली ज्यादातर महिलाओं को यह जानकार शांति मिलेगी कि उनके बच्चे के वायरस की चपेट में आने की आशंका नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य घर पर बीमारी से उबर रही गर्भवती महिलाओं के लिए सबूत आधारित दिशानिर्देश तैयार करना है।’ स्टडी से यह पता चला है कि डायबिटीज गंभीर बीमारी के जोखिम को बढ़ा सकती है।
Related Posts