कलक्ट्रेट सभागार में “हक की बात जिलाधिकारी के साथ“ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

एटा। प्रदेश में महिलाआंे एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में “हक की बात जिलाधिकारी के साथ“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा एव ंदहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु पारस्परिक संवाद का आयोजन किया गया।

डीएम ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस द्वारा भी जनपद में बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। नई पीढ़ी को अब नई सोच के साथ चलना है, आशावादी बनकर जीवन का लक्ष्य बनाएं और कड़ी मेहनत करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।

हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के दौरान तनु, मानसी, शीतल, रूबी, बुलबुल, भावना, साजिया खान, ज्योति राजपूत, प्राची चैहान, अनुष्का, कविता आदि बालिकाओं द्वारा जिलाधिकारी के साथ संवाद स्थापित किया। इसके अलावा अनुष्का यादव निवासी ग्राम घिलौआ द्वारा राशन वितरण में लापरवाही, खुशी गुप्ता निवासी भगीपुर द्वारा राशन में घटतौली, सोनम निवासी इस्लाम नगर द्वारा आवास की मांग, मुस्कान खान निवासी होली गेट द्वारा विद्युत समस्या के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया।

Don`t copy text!