डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच 25 नवम्बर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समस्त उपकेन्द्रों पर आवश्यक लाजिस्टीक की उपलब्धता हेतु सीएमएसडी स्टोर इन्चार्ज को निर्देशित किया कि शीघ्र सीएचसी प्रभारी से मांगपत्र के अनुसार समस्त उपकरण-वी.पी मशीन, स्टेथेस्कोप, यूरिन जांच किट, हिमोग्लोबिन जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करंे, साथ ही ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता समिति के माध्यम से भी नियमानुसार क्रय कर सकते है। टीकाकरण से इंकार प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने हेतु ब्लाक रिस्पांस टीम, तहसील, ब्लाक स्तरीय बैठकों, आशा, आगनबाड़ी, एएनएम की बैठक आयोजित किया जाय एवं ग्राम प्रधान का पूर्ण सहयोग लिया जाय। साथ ही कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाय।

जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आॅगनबाड़ी की कार्यकत्रियों की उपस्थिति वीएचएनडी सत्र पर शत प्रतिशत करायी जाय। आयुष्मान भारत की प्रगति में सुधार लाये जाने हेतु प्रति सीएचसी 2000 गोल्डेन कार्ड प्रति माह बनाने हेतु प्रत्येक ब्लाक को लक्ष्य निर्धारित किया गया। संस्थागत प्रसव में अपेक्षित सुधार की प्रशंसा करते हुए इसे और बढ़ाने हेतु प्रसव केन्द्र की स्थापना करने एवं होम डिलिवरी की समीक्षा करने का निर्देश दिया। आशाओं का भुगतान प्रतिमाह समयानुसार करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में तृतीय किश्त एवं करेक्शन क्यू में अपेक्षित सुधार का निर्देश भी दिया। कोविड-19 की सैम्पलिंग शासन द्वारा तय लक्ष्य व गाइड लाइन के अनुसार किया जाय साथ ही ओपीडी में आये मरीजों का भी लक्षण के आधार पर सैम्पलिंग कराया जाय एवं बचाव हेतु प्रचार-प्रसार कराया जाय।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव, बीएसए दिनेश कुमार यादव, सीडीपीओ, एमओवाईसी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!