जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। थाना क्षेत्र के मजपुरा गांव में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में बुधवार को लाठी-डंडों से मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर चिकित्सीय परीक्षण कराया है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मामला कोठी थाना क्षेत्र के मजपुरा मजरे डेढवा गांव का है। गांव निवासी दीन मोहम्मद उर्फ बबलू का आरोप है कि उनकी घर के सामने खाली पड़ी आबादी की जमीन पर गांव निवासी इसरार अली के द्वारा कब्जेदारी को लेकर बीते दिनों से हस्तक्षेप किया जा रहा था। जिससे बुधवार को जमीन पर कब्जादारी को लेकर दोनों के बीच में लाठी-डंडों से मारपीट हो गई। जिसमें प्रथम पक्ष से दीनअहमद उर्फ बबलू, सद्दाम, अनवर व शमसुद्दीन तो दूसरे पक्ष से इसरार, अंसार व निसार के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दीनअहमद को सीएचसी कोठी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष का सीएचसी कोठी पर इलाज किया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)