जैदपुर में जुआरियो पर अंकुश लगाने में नाकाम है पुलिस
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
जैदपुर बाराबंकी। जुआरियो के चल रहे अड्डों पर अंकुश लगाना पुलिस के बस से बाहर लगातार हो रहा जुआ आज भी जैदपुर थाने को चेतावनी देता नजर आ रहा है। स्थानीय थाना जैदपुर के कोपवा, भिटौरा लखन मे दलालों व जुआरियो के संरक्षण मे लगातार जुये की बडी बड़ी फढे सजाकर प्रति दिन लाखों का जुआ होता है और जैदपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है सूत्रो की मनो तो थाना जैदपुर के भिटौरा लखन मे लाक टाउन की शुरुआत से आज तक चार पांच दलालों के संरक्षण मे जुये की छूट डाली जाती है। इस छूट के खेल मे अहमदपुर, मसौली बाराबंकी, भानमऊ, टेरा, गोसईगंज जैदपुर ,के बड़े बड़े तरेबाज हिस्सा लेते है। खेत के शुरू होते ही प्रति गांव मे जुआरियो का तांडव होता है। जिससे खेत में काम कर रहे लोगों के साथ राहगीरों पर छींटाकसी होना कोई नयी बात नही है। परन्तु इन जुआरियो के भय से लोग अपनी जुबान खोलने से डरते हैं। बताते चले कि कुछ नामवर जुआरियो के सरगना है जो जुये को अपना कारोबार बना रखे है जुये की मोटी दलाली अपनी जेब भरते हैं मगर इस खेल मे कितने गरीबों के चुलेह ऊलटते है। इस का कोई गम नही है। यहीं जुआरी जब हार का शिकार होते है तो चोरी करना मजबूरी है थाना जैदपुर क्षेत्र मे चोरी की छुटपुट घटनाओं का मामला आये दिन प्रकाश मे आता है। जो इन्ही जुआरियो की कार्य शैली है। जैदपुर पुलिस बड़े बड़े जुआरियो को न पकड़कर छोटे छोटे जुआरियो पर कार्यवाही कर खानापूरी तो करती है। ऐसे मे जैदपुर पुलिस पर सवालिया निशान बना हुआ है। सूत्रो के अनुसार जैदपुर हल्का सिपाहियों के मिली भगत से जुये के अड्डे चलाये जाते है। और कोई दबिस न होने से जुआ खेलने व खेलवाने वाले दलालों के हौसले आज भी बुलंद है ये बात किसी से छुपी नही है। कभी इस खेत मे कभी उस बाग मे दलालों के फोन से सूचना देकर जुये की बडी दुकाने सजती है। और लाखों के रोज वारे नियारे होते है। यू तो जैदपुर थाना प्रभारी बहुत ही तेज तररार व इमानदार तत्काल कार्यवाही करने वालों मे से है। फिर भी क्षेत्र मे जुआ हो रहा है। ये बात समझ से बाहर है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)