रौजागांव चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2020-21 का हुआ शुभारम्भ

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया।अयोध्या से आए आचार्य पंडित रामोज चतुर्वेदी की अगुवाई में अन्य आचार्यों ने वैदिक पूजा पाठ संपन्न कराया,जिसे मुख्य यजमान की भूमिका इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने निभाई।महाप्रबंधक गन्ना ने ट्राली से गन्ना लाने वाले किसानों को सम्मानित किया तथा गन्ना किसानों सहित समस्त उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह उपस्थित थे।पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजागांव संजय सिंह,सचिव गनौली अनिल कुमार,अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली महाराजबक्स सिंह,दरियाबाद मेकुलाल यादव व कमलाकांत द्विवेदी सहित समस्त संचालक मण्डल के साथ ही चीनी मिल के महाप्रबंधक(गन्ना)इकबाल सिंह,अतिरिक्त महाप्रबंधक(यान्त्रिकी)मनोज त्रिपाठी,कारखाना प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह,अतिरिक्त महाप्रबंधक(उत्पादन)पंकज शाही,सहायक महाप्रबंधक(वाणिज्य)राजीव कुमार श्रीवास्तव,सहायक महाप्रबंधक(मटेरियल)हरि सक्सेना,मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)ओके॰के॰ कौशिक,मुख्य प्रबंधक(आईटी)अरुण ओझा,वरिष्ठ उपप्रबंधक(मानव संसाधन)अभय बाजपेई,सहायक महाप्रबंधक(गन्ना)अजय कुमार सिंह बघेल,मुख्य गन्ना प्रबंधक हरदयाल सिंह,काजल घोष,हिमांशु शर्मा,सुशील श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपगन्ना प्रबंधक विकास सिंह,अनिल शुक्ल,उपेंद्र पाठक,अजीत राय,अमित सिंह,सौरभ सिंह,शमशेर सिंह, राम औतार गौतम,घनश्याम गुप्ता,सुधीर चौधरी,नरेंद्र मिश्रा,अजय पांडे,रवि मिश्रा,सुनील कुमार,प्रेम प्रकाश सिंह एवं सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, अधिकारी ,कर्मचारी गण एवं क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधु पूजा में उपस्थित रहे।इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक दृगपाल सिंह,राजबक्स सिंह,बृजकिशोर पांडे, चंद्रेश सिंह,बबलू सिंह,नरेंद्र सिंह,बृजराज सिंह, मोहम्मद नदीम,इंद्रपाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता द्वारा बताया गया की दिनाँक 24 नवम्बर 2020 को सभी वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है,इसके बाद 25-11-2020 को मिल गेट पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।साथ ही साथ पेराई सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी को देखते हुए हाईटेक व्यवस्था की गई है। जिसमें गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एस.एम. एस. से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी।साथ ही कृषक भाई एस.एम.एस. के साथ अपना एक पहचान पत्र(आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड/बैंक पासबुक आदि)अवश्य लेकर आये।इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस. एम. एस. मिल सके।साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि कृषक भाई अपने गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त किए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें तथा कृषक भाई बिना एस.एम.एस. प्राप्त हुए गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे कृषको को नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही सभी कृषक भाइयों से अपील की है कि साफ-सुथरा जड़ पत्ती अगोला रहित ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करें।

Don`t copy text!