पटरंगा पुलिस ने 55 लीटर अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम पसिनपुरवा गांव से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।जबकि उसी गांव में अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पासिनपुरवा मजरे खण्डपिपरा में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने का कार्य किया जा रहा था।जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा थानाध्यक्ष पटरंगा अशोक कुमार सिंह को मिली।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटरंगा अशोक कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव,एसआई हरिवंश यादव,कांस्टेबल संतोष कुमार सरोज,आशीष यादव,रोहित कुमार,प्रवीण कुमार सिंह व महिला कांस्टेबल आकांक्षा यादव ने मौके पर पहुंचकर महिला आरोपी श्रीमती संतोषा पत्नी बच्चनलाल निवासी पासिनपुरवा मजरे खण्डपिपरा को 35 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 250/20 की धारा 60(2)आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।जबकि बच्चनलाल पुत्र रामसमोखन,रामु पुत्र मालिकराम,गुड्डू पुत्र राम शंकर रावत भागने में सफल रहे।भागे हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश की जा रही है।

वहीँ दूसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिनपुरवा गाँव मे ही अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य चल रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से पटरंगा पुलिस को मिली।सूचना मिलते ही पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने का. राजेश कुमार,राम किशुन यादव व महिला का. प्रीति देवी के साथ पासिन पुरवा मजरे खण्डपिपरा गांव पहुंचकर मौके ही पहुँच दो दो महिला आरोपियों सुनीता पत्नी ईश्वरलाल 35 वर्ष व बिमला पत्नी लल्लू रावत 45 वर्ष को 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या 251/20 व 252/20 की धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया।इस अम्बन्ध में

उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी।सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस की टीम पासिन पुरवा मजरे खण्डपिपरा गांव पहुंचकर मौके से दो महिला आरोपियों को दस दस लीटर कुल 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा गोल्हा पत्नी नरेश निवासी पासिन पुरवा मजरे खण्डपिपरा मौके से भागने में सफल रही जिसको गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है।

Don`t copy text!