डीएम के निर्देश पर नामित अधिकारियों ने वित्तीय अनियमितता की जांच की

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट

प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा विकास कार्यों में की गई वित्तीय अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की थी

 

भेलसर(अयोध्या)जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी व द्वितीय बाढ़ खंड के सहायक अभियंता ने रुदौली ब्लॉक क्षेत्र के पारा पहाड़पुर गांव में प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की।इसकी शिकायत 13 मार्च 2020 को गांव निवासी बृज किशोर शर्मा पुत्र राम चन्द्र शर्मा ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से की थी।जिसमें नाली खंडजा निर्माण व कुंआ मरम्मत सहित अन्य विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया था।जिलाधिकारी ने इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह व द्वितीय बाढ़ खंड के सहायक अभियंता एके वर्मा को जांच अधिकारी नामित किया था और स्थलीय जांच कर 15 दिन के भीतर स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

डीएम के निर्देश पर गांव पहुंचे जांच अधिकारियों ने क्रमवार सभी बिंदुओं की जांच की।जांच के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान द्वारा लगवाए गए पुराने खड़जा मार्ग की मरम्मत कराकर पूरा भुगतान करा लिया गया है तथा पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए कुछ और विकास कार्यों का भुगतान भी मौजूदा प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा करा लिया गया है।इसी तरह नाली व कुआं मरम्मत में भी वित्तीय अनियमितता की गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि कई बिंदुओं पर की गई शिकायत में जांच के दौरान अनियमितता तो मिली लेकिन कार्य पूर्व प्रधान द्वारा या मौजूदा प्रधान द्वारा कराया गया है।इसका खुलासा अभिलेखीय जांच के बाद ही पता चलेगा।जांच अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव से विकास कार्यों से सम्बन्धित सभी अभिलेख मांगा गया।

Don`t copy text!