मुंबई । बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री अनन्या पांडे कम समय में अपना एक फैन बेस बना चुकीं है। अनन्या इसे दबाव मानने के बजाय एक प्रेरणा के तौर पर देखती हैं। अनन्या ने कहा “उम्मीदों और दबाव के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये मुझे प्रेरित करते हैं। मैं इसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूं, क्योंकि अभी मेरे करियर की बस शुरुआत ही हुई है। मैंने कुछ ही फिल्में की हैं और इसके दम पर अपना एक फैन फॉलोइंग बनाने में कामयाब रही हूं। जब मैं किसी सार्वजनिक समारोह में जाती हूं, तो लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं या मुझे मेरी किसी फिल्म में से कोई संवाद बोलकर सुनाने का अनुरोध करते हैं। लोगों को ये सारी चीजें काफी पसंद हैं। वे मुझसे बेहतर की उम्मीद करते हैं और इससे बढ़कर प्रेरणादायक और कुछ भी नहीं हो सकता।”
Related Posts