देश में कोरोना संक्रमण 95 लाख के करीब, 24 घंटे में 36604 नए मरीज, 501 लोगों की मौत

प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी एसएम न्यूज24टाइम्स

नई दिल्ली । देश में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के कई राज्यों में तो कोरोना का ग्राफ पहले से काफी ऊपर चढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 हजार 604 नए मरीज बढ़े। इसके बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख 99 हजार 413 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 501 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना से अब तक अब 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 89,32,647 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 28 हजार 644 एक्टिव केस हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,96,651 कोरोना जांच की गई है।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,006 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 5.74 लाख से अधिक हो गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 86 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,260 पर पहुंच गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,930 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,28,826 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 95 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,246 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 6,290 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक 16,91,412 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,098 है।

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 2,07,485 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,270 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो और ग्वालियर, खरगोन, रतलाम, छिंदवाड़ा एवं खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,404 नए मरीज सामने आए जबकि 10 और संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,83,319 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,722 पर पहुंच गई है।

बुलेटिन में बताया गया है कि 1,411 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,60,617 हो गई है, वहीं राज्य में 10,980 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 2,347 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,70,410 हो गई है। वहीं, राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2,331 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और मौत हुई हैं। इसके साथ ही राजस्थान में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,331 हो गई है।

Don`t copy text!