बीडीओ के प्रयास से चालू हुआ शौचालय

मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स

रामनगर बाराबंकी। ब्लॉक के चार सामुदायिक शौचालयों को चलाने के लिए स्वयं सहायता समूह के हैंडओवर करा दिया गया। सोमवार को बीडीओ कमलेश कुमार के साथ एडीओ आईएसबी देव नायक व एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे व ब्लॉक मिशन मैनेजर ने जाकर शौचालयों को हैंड ओवर कराया। रामनगर ब्लाक में बने नहरवल, प्यारेपुर, शाहपुर चक बरहरवा व अछैछा के सामुदायिक शौचालयों को वहां पर संचालित स्वयं सहायता समूह के जिम्मे सौंप दिया गया। बीडीओ ने बताया की छः हजार मानदेय व तीन हजार साफ सफाई के लिए समूह को मिलेगा। समूह के लोग सामुदायिक शौचालय का संचालन करना शुरू कर देंगे। अन्य जो शौचालय बन चुके हैं उनको मंगलवार तक हैंडओवर करा दिया जाएगा। उधर जेआरईएस राजकुमार वर्मा ने मलौली और बरियारपुर गांव जाकर पंचायत भवन निर्माण हेतु लेआउट कराया और थाल खुर्द पहुंचकर जहां पंचायत घर बनना है वहां से कूड़ा करकट हटवा कर तुरंत साफ सफाई कराने के लिए प्रधान से कहा गया। मंगलवार को वहां भी लेआउट कराया जाएगा। जिले के अधिकारियों की सख्ती का नतीजा है कि बन चुके शौचालय को हैंड ओवर किया जा रहा है और जहां पंचायत भवन बनना नहीं शुरू हुए थे, वहां पर ले आउट करा कर कार्य शुरू कराया जा रहा है।

मोहम्मद  अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स

 

 

 

 

Don`t copy text!