रामनगर बाराबंकी। आगामी 11 दिसंबर को ब्लॉक सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिन में 11 बजे क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई गई है जिसमें विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए जाएगें। उक्त जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्य, विधान परिषद सदस्य, विधायक सांसद और संबंधित कई विभागों के अधिकारी जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली, पूर्ति, बाल विकास आदि शामिल है को बैठक का एजेंडा भेजा गया है। बैठक 11 बजे प्रारंभ होगी। इसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख करेंगे। इसी बैठक में क्षेत्र पंचायत विकास कार्य योजना पास कराई जाएगी ताकि गांव में विकास के एजेंडे को और धार दी जा सके सभी सम्बंधित को सूचना भेज दी गई है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)