चित्रकूट। पूर्व दस्यु सरगना ददुआ का हाथी फिर पागल हो गया है और सोमवार दोपहर को पगलाए हाथी ने प्रसिद्धपुर गांव में जमकर उपद्रव किया। कई लोगों के मकानों के शटर तोड़ दिए। लोग जान बचाकर घरों के भीतर दुबक गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को काबू में करने का प्रयास किया। इससे पहले वह जंगल की तरफ भाग निकला। करीब डेढ़ दशक पहले डकैत ददुआ ने इस हाथी को बिहार के सोनपुर मेले से खरीदा था। ददुआ के मारे जाने के बाद हाथी की देखभाल उसके बेटे व पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल कर रहे है। रविवार को महावत हाथी को लेकर एक शादी समारोह में गया था। सोमवार की दोपहर को वह हाथी को लेकर वापस आ रहा था कि अचानक हाथी बिगड़ गया। महावत खुद अपनी जान बचाकर उससे दूर हो गया। महावत ने शोर मचाकर लोगों को घरों जाने को कहा।
Related Posts