इंटर लाकिंग खोदकर गड्ढो मे हुआ तब्दील

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

जैदपुर बाराबंकी। जहाँ एक तरफ जल निगम के ठेकेदारो ने नगर पंचायत जैदपुर के लगभग सभी वार्डो की सड़क व इंटर लाकिंग खोदकर गढढो मे तबदील कर दिया गया है। वही दो वर्ष बीत गये सड़क सही न करने से सभासदो सहित राहगीरों मे भी आक्रोश दिख रहा है। विकास के नाम एक से बढ़कर एक कार्य को अंजाम देने वाली नगर पंचायत अध्यक्ष चाॅद बीबी कस्बे मे जनता की मसीहा मानी जाती है। मगर जल निगम की लापरवाही के चलते लोग तरह तरह के सवाल खडे कर रहे है। बताते चले कि पाईप लाईन डालने हेतु लगभग दो साल पहले जल निगम द्वारा कस्बे मोहल्ला रईस कटरा, शाहकटरा, उसरी, बडी बाजार, पचदरी छोटी बाजार,मुकिखन,बाॅध,महमूदपुर,सहित अनेक वार्डो की रोड को खोदकर गढढो मे तबदील कर दिया और पाईप लाईन डालकर रफू चक्कर हो गये। अब रोड का ये हाल हैकि रोज हादसे होने के साथ राहगीरों का निकलना किसी जोखिम से कम नही है।जिसकी सूचना चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद ने आलाधिकारियो को दिया था। परन्तु आज कल का वादा होते होते दो साल बीत गये। और मामला आज भी ठंडे बस्ते मे पड़ा है। जिसका खामियाजा आम जनता को झेलना पड रहा है।पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद ने बताया कि टेंडर भी हो गया है जल निगम लापरवाही कर रहा है। इस संबंध मे जल निगम जेई से बात करने का प्रयास किया गया मगर बात न हो सकी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!