पुलिस ने दो तस्करों को भेजा जेल

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

जैदपुर बाराबंकी। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद आज भी मिनी सऊदी के नाम से चर्चित ग्राम पंचायत टिकरा मारफीन तशकरी का अड्डा बना हुआ है। बुधवार को सुबह जैदपुर पुलिस ने 100 ग्राम मारफीन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारफीन तस्करी के नाम से अपनी एक पहचान बनाये ग्राम पंचायत टिकरा मे आज भी अवैध मारफीन तशकरी का गढ बना हुआ है। जहां से जिले मे ही नहीं अन्य जिलों मे भी मारफीन का काला कारोबार फैला हुआ है इस बात से कोई अंजान नही है। आज सुबह लगभग 6,40 मिनट पर कोहरे की आड़ मे दो तशकरो की सुचना जैदपुर पुलिस को मुखबिरों ने दिया। तेज तररार एस आई अभिमंयू शुक्ला, सिपाही कपिल पवार नितुल दिक्षित ने घेरा बन्दी कर टिकरा माइनर के पास रवि शंकर निगम पुत्र द्वारिका प्रसाद,सुमित शर्मा पुत्र कमलेश निवासी नगरिया थाना ठाकुर लखनऊ के पास 100 ग्राम मारफीन बरामद कर संबंधित धाराओं के अन्तर्गत जेल भेज दिया है। जबकी मारफीन कहा से खरीदी गयी और किसे देने के लिये ये लोग ले जा रहे थे। इस बात का कोई बता नही है। अगर पुलिस चाहे तो कोई मंजिल दूर नही और कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है। ये कहालत तो पूरानी है।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!