सपाई साइकिल लेकर सड़कों पर उतरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर वुधवार को मसौली चैराहे पर सैकड़ो सपाई साइकिल लेकर सड़कों पर उतर आये। पूर्व विधायक रामगोपाल रावत द्वारा हरी झंडी मिलते ही साइकिल पर सवार सैकड़ो कार्यकर्ता रैली लेकर निकल आये जिन्हें पुलिस ने रास्ते में रोक लिया और जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, किशन रावत सहित एक दर्जन से अधिक सपाइयों को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रामनगर, फतेहपुर थाना मसौली, जहांगीराबाद सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बताते चले कि सरकार के विरोध में वुधवार को मसौली चैराहे से निकलने वाली साइकिल रैली की आहट पर सुबह ही मसौली पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, सपा नेता अशोक यादव को घर पर ही नजरबंद कर दिया गया परन्तु सैकड़ो की संख्या में साइकिल लेकर पहुँचे सपा कार्यकर्ताओं की रैली को पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि आज देश के अंदर सबसे अधिक किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा की सरकार आज कृषि कानून बनाकर किसानों को परेशान कर रही है। इस समय धान की फसल कटी है। सरकारी खरीद केंद्रों पर धान नहीं खरीदा जा रहा है। जबकि बाजार में व्यापारी एक हजार एवं 1200 रुपये प्रति कुंतल की दर से किसान का धान खरीद रहा है। जब किसान के घर से फसल व्यापारी के पास चली जाएगी, तब दाम बढ़ जाएंगे। हॉइवे से गुजर रही साइकिल रैली को पुलिस ने रोककर तितर बितर करते हुए जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य किशन रावत, सपा नेता अशोक यादव,प्रधान राममूर्ति यादव, मो0 गय्यूर श्रवण कुमार रावत, सोनू यादव, रोहित यादव, राहुल गुप्ता, राहुल रावत, सोनू रावत, नौशाद राइन, विजय यादव, आकाश कुमार रावत सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश दुबे, क्षेत्रधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, थानाध्यक्ष जहांगीराबाद दर्शन यादव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
सपाइयों में आयी गर्मी सरकार के विरोध में जमकर हुई नारेबाजी
काफी समय से अतिहोशित सपा कार्यकर्ता वुधवार को साइकिल लेकर जब सड़क पर निकल आये तो उत्साहित कार्यकर्ताओ ने जमकर भड़ास निकालते हुए योगी मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी एव सपा नेता अशोक यादव को घर पर नजरबंद करने पर जिला पंचायत सदस्य किशन रावत ने कहा कि यह अघोषित इमरजेंसी है जिससे सपा कार्यकर्त्ता डरने वाले नही है। इस दौरान पूर्व प्रधान उमाकान्त यादव, रामनरेश यादव, छोटेलाल वर्मा, जैसीराम यादव, विकास यादव, तुफैल सिद्दीकी, फारूक खान, शिवलाल यादव, रंजीत यादव, बल्लू खाँ, इरफान अंसारी, मुईन अंसारी, साबिर राइन, अनवार कुरैशी, अहमद अंसारी, आलोक रावत, बिर्जेश रावत, भागीरथ, मानू गुप्ता सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।