बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के जीर्ण-शीर्ण पैतृक आवासों को खरीदेगी पाक सरकार
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
इस्लामाबाद । भारतीय फिल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक आवासों को पाकिस्तान सरकार खरीदेगी। पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने इनकी कीमत तय कर दी है। इसमें दिलीप कुमार के घर की कीमत 80,56,000 रुपये, जबकि राज कपूर के पैतृक घर की कीमत 1,50,00,000 निर्धारित की गई है। सितंबर महीने में प्रधानमंत्री इमरान खान के गृह राज्य की सरकार ने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में स्थित इन ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिये पैतृक घरों को खरीदने का फैसला किया था। पेशावर के प्रमुख इलाकों में स्थित इन दो इमारतों को पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है। पेशावर के उपायुक्त मुहम्मद अली असगर ने कम्युनिकेशन एंड वर्क्स डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट के बाद दिलीप कुमार के चार माला में बने घर की कीमत 80.56 लाख रुपये निर्धारित की है जबकि राज कपूर के छह माला के घर की कीमत 1.5 करोड़ रुपये लगाई गई है। माला क्षेत्र की पैमाइश के लिये पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश में इस्तेमाल होने वाला परंपरागत मानक है। एक माला को 272.25 वर्ग फीट या 25.2929 वर्गमीटर के बराबर माना जाता है। पुरातत्व विभाग ने प्रांतीय सरकार से इन दोनों ऐतिहासिक इमारतों को खरीदने के लिये दो करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया था। इन्हीं इमारतों में भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों दिलीप कुमार और राज कपूर का जन्म हुआ था और विभाजन से पहले उनकी शुरुआती परवरिश भी वहीं हुई थी।
अभिनेता दिलीप कुमार का करीब 100 वर्ष पुराना पैतृक घर भी इसी इलाके में मौजूद है। यह घर जर्जर हालत में है और 2014 में तत्कालीन नवाज शरीफ सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। खान ने कहा कि इन दोनों ऐतिहासिक इमारतों के मालिकों ने कई बार इसे तोड़कर कमर्शियल प्लाजा बनाने की कोशिश की लेकिन ऐसे सभी प्रयासों को रोक दिया गया क्योंकि पुरातत्व विभाग इनके ऐतिहासिक महत्व के कारण इन्हें संरक्षित करना चाहता था। हालांकि, कपूर हवेली के मालिक अली कादर ने कहा था कि वह इमारत को ध्वस्त नहीं करना चाहते थे। अली ने दावा किया कि इस ऐतिहासिक इमारत की रक्षा और संरक्षण के लिए उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से कई बार संपर्क किया जोकि एक राष्ट्रीय गौरव है। इमारत के मालिक ने इसे सरकार को बेचने के लिए 200 करोड़ रुपये की मांग की है।
Related Posts