चक दे इंडिया’ गर्ल का बाहर आया दर्द
मुंबई । बालीवुड की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में इंडियन विमंस हॉकी टीम की कैप्टन का किरदार निभाने वाली विद्या मालवडे ने कहा कि गलत फिल्मों के चुनाव और लगातार आई फ्लॉप फिल्मों के कारण उनका बॉलिवुड करियर बर्बाद हो गया। विद्या अब ऐक्टिंग के साथ मुंबई में योग भी सिखाती हैं। विद्या ने बताया कि वह 12 सालों से योग कर रही हैं लेकिन पिछले 6 सालों से ही उन्होंने योग सिखाना शुरू किया है।
Related Posts