असन्द्रा पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।

मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स

बाराबंकी थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त क्रम में आज दिनांक 10.12.2020 को प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा श्री शिवाकान्त त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना को विकसित करते हुए अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी कैथानी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को समय करीब 08.30 बजे सराय सालिम नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद सुपर स्पेलण्डर मोटर साईकिल UP 41 AL 5646 बरामद हुआ ।

आज दिनांक 10.12.2020 को थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना को विकसित करते हुए अभियुक्त देशराज यादव पुत्र रामशंकर यादव निवासी कचार मजरे हकामी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को समय करीब 8.50 बजे डिगसरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद सुपर स्पेलण्डर मोटर साईकिल UP 41 AK 2636 बरामद हुआ ।
अभियुक्त अरविन्द ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटर साइकिल को अपने एक अन्य साथी की मदद से दिनांक 06.12.2020 को ग्राम लोधपुरवा में एक शादी समारोह में चुराया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 239/2020 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त मुकदमें में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
अभियुक्त देशराज ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटर साइकिल को अपने दो अन्य साथियों की मदद से 03 दिन पूर्व ग्राम दुनिया का पुरवा में एक शादी समारोह में चुराया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 241/2020 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है। उपरोक्त मुकदमें में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-1. अरविन्द कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी कैथानी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी2. देशराज यादव पुत्र रामशंकर यादव निवासी कचार मजरे हकामी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी

मोहम्मद  अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स

 

 

Don`t copy text!