अभिनेता दिलीप कुमार के जन्मदिन उत्सव इस साल नहीं मनेगा, सायरा बानो बोलीं- हमारे लिए मुश्किल वक्त
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो और अभिनेता दिलीप कुमार जिदंगी के हमसफर है और उनकी जोड़ी मिसाल है। दिलीप साहब की तबीयत बीते महीनों से नासाज चल रही है। लिहाजा, इस साल दिलीप कुमार के जन्मदिन का जश्न नहीं मनाया जाएगा। सायरा बानों ने बताया कि यह साल उनके लिए बहुत खराब रहा साथ ही उनकी तबीयत भी खराब रहीं। लेजंडरी ऐक्टर दिलीप कुमार के बर्थडे पर उनकी पत्नी सायरो बानो हर साल शानदार पार्टी रखती हैं। इस साल दिलीप की नासाज तबीयत और उनके दो भाइयों के इंतकाल के चलते कोई जश्न नहीं होगा। दिलीप कुमार आज (11 दिसंबर को) 98 साल के हो गए हैं।
हाल ही में रिपोर्ट्स थीं कि दिलीप कुमार की तबीयत खराब है। सायरा बानो ने फैन्स से उनके लिए दुआ करने की बात भी कही थी। वहीं इस साल कोरोना से दिलीप कुमार के 2 छोटे भाइयों अहसान और असलम का इंतकाल भी हुआ है। इसको देखते हुए दिलीप कुमार का बर्थडे इस साल नहीं मनाया जाएगा। सायरा ने एक इंटरव्यू में कहा, हमारा साल बहुत बुरा रहा है। दिलीप साहब ने दो भाई खो दिए। उनकी तबीयत ठीक नहीं, ना ही मेरी। हमारे लिए यह मुश्किल वक्त है, इसलिए बड़े जश्न का तो सवाल ही नहीं उठता। हम बस जिंदगी और सेहत के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करेंगे। इस साल दिलीप कुमार और सायरा बानो ने अपनी शादी की सालगिरह (11 अक्टूबर) भी नहीं मनाई थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि यह दिन उनकी जिंदगी का बेहद खूबसूरत दिन है लेकिन इस साल हमने दो भाई खो दिए इसलिए सेलिब्रेट नहीं करेंगे।
Related Posts
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स