फर्जी वीवो मोबाइल बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार,

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बाराबंकी थाना कुर्सी पुलिस द्वारा फर्जी वीवो मोबाइल बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 12 अदद मोबाइल, IMEI रैपर, बुकलेट , रसीद, मोहर व मारूति सियाज कार सहित 35 हजार रूपये नकद बरामद।

थाना कुर्सी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र राज्य में फर्जी तरीके से अवैध IMEI रैपर के माध्यम से ब्लैंक (बिना साफ्टवेयर के) चाईनीज मोबाइल में दर्ज कर फर्जी वीवो मोबाइल करके बेचने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 अदद मोबाइल, 35 हजार रूपये, IMEI रैपर 52 अदद, दो अदद बुकलेट, दो अदद रसीद, एक अदद मोहर व एक अदद मारूति सियाज कार को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1. देवराज आनन्द राव जाधव पुत्र आनन्द रावजी जाधव निवासी जामगांव फाटा थाना जलालखेड़ा तहसील नरखेड़ा जनपद नागपुर महाराष्ट्र ( उम्र-29 वर्ष, B.COM-I )2. रामेश्वर शेखराव तायवाडे पुत्र शेखराव तायवाडे निवासी ग्राम खुर्द थाना जलालखेड़ा तहसील नरखेड़ा जनपद नागपुर महाराष्ट्र (उम्र-40 वर्ष, कक्षा-7 पास )3. राधेश्याम गुलाब राव मुरोडियें पुत्र गुलाबराव मुड़ोरिये निवासी ग्राम खुर्द थाना जलालखेड़ा तहसील नरखेड़ा जनपद नागपुर प्रान्त महाराष्ट्र (उम्र-38 वर्ष, कक्षा-9 पास)

जनपद बाराबंकी के अवैध शराब बनाने वाले गांव को चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा उस गांव के लोगों को अवैध कारोबार से मुक्ति दिलाने एवं उनको मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक मुहिम चलायी जा रही है, जिसका नाम “मिशन कायाकल्प” है । “मिशन कायाकल्प” के तहत उस गांव के लोगों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उनकी जीविकोपार्जन के लिए उनको जागरूक किया जा रहा है और विभिन्न प्रकार के जीविकोपार्जन के संसाधन को गांव में लगाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । इस कार्य के लिए पूर्व में थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत “चैनपुरवा” को चिन्हित कर उसके कायाकल्प का प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में थाना कुर्सी के ग्राम बेहड़पुरवा जो अवैध शराब के कारोबार के लिए कुख्यात है, में लोगों को जागरूक कर अवैध शराब के कारोबार को छोड़ने के लिए चौपाल लगाकर बताया गया है और इसके साथ-साथ कोई भी व्यक्ति अवैध कारोबार करे या कोई व्यक्ति/वस्तु संदिग्ध हो तो तुरन्त इसकी सूचना स्थानीय थाने के अलावा उच्चाधिकारियों को उनके नम्बर पर देने हेतु प्रोत्साहित किया गया है ।

इसी क्रम में दिनाँक 11.12.2020 को थाना कुर्सी के ग्राम बेहड़पुरवा से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बाहरी लोग गांव में आकर मोबाइल बेच रहे हैं और यह बोलचाल के अनुसार किसी अन्य राज्य के हो सकते हैं । थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा ग्राम बेहड़पुरवा में पहुंचने पर 03 व्यक्तियों द्वारा एक मारूति सियाज कार नम्बर- MH 40 BJ 2917 जिसके बोर्ड पर “अध्यक्ष नागपुर जिल्हा महाराष्ट्र बेलदार समाज संघटना” लगा हुआ था और उसी से वीवो मोबाइल बेचे जा रहे थे। जांच करने के उपरांत इनके द्वारा फर्जी तरीके से अवैध IMEI रैपर के माध्यम से ब्लैंक (बिना साफ्टवेयर के) चाईनीज मोबाइल में दर्ज कर फर्जी वीवो मोबाइल करके बेचने का कार्य किया जा रहा था तो अभियुक्तगण 1. देवराज आनन्द राव जाधव पुत्र आनन्द रावजी जाधव निवासी जामगांव फाटा थाना जलालखेड़ा तहसील नरखेड़ा जनपद नागपुर महाराष्ट्र 2. रामेश्वर शेखराव तायवाडे पुत्र शेखराव तायवाडे निवासी ग्राम खुर्द थाना जलालखेड़ा तहसील नरखेड़ा जनपद नागपुर महाराष्ट्र 3. राधेश्याम गुलाब राव मुरोडियें पुत्र गुलाबराव मुड़ोरिये निवासी ग्राम खुर्द थाना जलालखेड़ा तहसील नरखेड़ा जनपद नागपुर प्रान्त महाराष्ट्र को समय 18.40 बजे ग्राम बेहड़पुरवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 12 अदद मोबाइल, 35 हजार रूपये, IMEI रैपर 52 अदद, दो अदद बुकलेट, दो अदद रशीद, एक अदद मोहर व एक अदद मारूति सियाज कार बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0-421/20 धारा 420/467/468/471 भादवि व धारा 63 काँपी राइट अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ व जांच करने से ज्ञात हुआ कि देवराज आनन्द फर्जी तरीके से अवैध IMEI रैपर के माध्यम से ब्लैंक (बिना साफ्टवेयर के) चाईनीज मोबाइल में दर्ज कर फर्जी वीवो मोबाइल करके बेचने वाला मुख्य सरगना है । इसके द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र राज्य में ढाबों, पेट्रोल पम्पों, धार्मिक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों को चुना जाता है । देवराज आनन्द अपने साथियों को बराबर बदलता रहता है, जिससे इसके व्यवसाय के बारे में किसी को सम्पूर्ण जानकारी न हो सके । देवराज आनन्द महाराष्ट्र के मुम्बई से 3900/- रूपये में ब्लैंक (बिना साफ्टवेयर के) चाईनीज मोबाइल को खरीदता है और उसमें IMEI रैपर से IMEI मोबाइल में दर्ज कर उसे वीवो कम्पनी का बताता है । इसके द्वारा मोबाइल की सत्यता प्रमाणित करने के लिए मैजिक मोबाइल, बिलो होटल आरेन्ज सिटी, मोहनराजनगंज मार्केट, सीताबल्दी, नागपुर के नाम से बुकलेट तैयार की गयी है। देवराज जब ढाबों पर जाता है तो वह खाना खाने के पैसे न होने के बहाने ट्रक/टैंकर चालकों को, पेट्रोल पम्प पर कार तेल डलाने के बहाने, धार्मिक स्थलों पर पर्स/पैसे गिर जाने के बहाने, ग्रामीण क्षेत्रों में कम पढ़ लिखे लोगों को अपनी इस मजबूरी को बताकर मोबाइल खरीदने हेतु कहता है और इसके लिए मैजिक मोबाइल बिलो होटल आरेन्ज सिटी, मोहनराजनगंज मार्केट सीताबल्दी नागपुर के नाम व मुहर लगी रसीद दिखा देता है। शुरूआत में इसके द्वारा मोबाइल की कीमत 20,000/-रूपये बतायी जाती है लेकिन अन्ततः 10,000/-रूपये तक में बेच दिया जाता है।

उक्त गैंग का यह कृत्य गम्भीर श्रेणी का अपराध है जिससे देश के दूरसंचार के बुनियादी ढांचें को नुकसान पहुंच रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के कूट रचित मोबाइल सेट से अपराध/आंतकवाद कार्यवाही करने पर मोबाइल से अपराधी तक पहुंचने में भी चुनौती का समाना करना पड़ेगा । इस सम्बन्ध में भारत सरकार की एजेसियों/विभागो को अलग से सूचित किया जा रहा है। इलेक्ट्रानिक उपकरण के हार्डवेयर में छेड़छाड़ कर उसके स्वरूप में परिवर्तन के प्रयास सम्बन्धी आईटी एक्ट धाराओं में भी परीक्षण के बाद कार्यवाही की जायेगी ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बाराबंकी से पूर्व कटनी, मैहर, रीवा, प्रयागराज, अयोध्या, बहराइच में सेट बेचना बताया है जहां प्रचार-प्रसार करते हुए केस ढूंढ़ कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । इस सम्बन्ध में कोई पीड़ित प्रभारी निरीक्षक कुर्सी-9454403068 से सम्पर्क कर सकता है।

 

Don`t copy text!