पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा वांछित/सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आरएस गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभिसूचना को विकसित करते हुए दिनांक- 11.12.2020 को शातिर अभियुक्त सूरज कुमार रावत पुत्र जागेश्वर प्रसाद निवासी बिकौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को समय 21.10 बजे पुलिस लाइन चौराहा थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार रावत के पास से चोरी के एक अदद मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा मय कारतूस 315 बोर बरामद की गई। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-1129/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उक्त मोटर साइकिल होण्डा साइन यूपी 41 जेड 0317 दिनांक 09.12.2020 को तहसील नवाबगंज थाना कोतवाली नगर से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 1128/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त मुकदमें में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-सूरज कुमार रावत पुत्र जागेश्वर प्रसाद निवासी बिकौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)