रामनगर बाराबंकी। ग्राम अल्लापुर रानीमऊ में गन्दगी का अम्बार लगने से ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है यहाँ पर बीते छ महीने से सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न करने से मुख्य सड़क पर झाडी झंखाडी उग गई है और नालियां गन्दगी से बजबजा रही हैं। रामनगर ब्लॉक के अल्लापुर गांव में फतेहपुर रोड से गांव के अंदर आगे जाने पर डामर रोड गई है जो कालू मामा के आगे पुरवे तक गई है। गांव के अंदर नाली बनी हुई है। बाईं तरफ नाला कच्चा खुदा हुआ है जोकि आधा खुदा है आधा पटा है। नाला भी बजबजा रहा हैं क्योंकि पीछे का हिस्सा खाली है आगे का ऊंचा है। पानी निकल नहीं पा रहा है। पूरा नाला खुदवाया भी नहीं जा सका है। घास फूस से पटा है। इसके अलावा डामर रोड के किनारे एक नाली बनी हुई है ।नाली में भी घास उगी हुई है व गन्दा पानी जमा है। इस गांव के अन्य पुरवों में भी गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। ग्रामीण विनय मिश्र ने बताया कि सफाई कर्मी विगत कि छः महीने से नहीं आ रहा है जिससे गांव में गंदगी की समस्या बढ़ गई हैं। टीम बनाकर सफाई अभियान कराने की जरूरत है लेकिन ब्लॉक में भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। गांव की मुख्य सड़क भी नीची है उस पर लेपन कार्य कर नाली के बराबर बनाए जाने की जरूरत है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)