त्रिलोकपुर बाराबंकी। पांच दिन पूर्व घर से शौच के लिए निकली वृद्धा का शव एक तालाब से बरामद हुआ है। जिसके बाद गाँव में हड़कम्प मंच गया। पीड़ित परिजनों ने 3 दिन पहले थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। थाना जहाँगीराबाद के ग्राम बंधौली निवासी गुरुबख्श की 80 वर्षीय पत्नी सिया दुलारी बुधवार को सुबह शौच के लिए घर से निकली थी। उसके बाद नही लौटी। तो पुत्र सूरज ने थाने में तहरीर देकर गुमसुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को 3 बजे शव तालाब में उतराता हुआ कुछ लोगो ने देख कर परिजनों को सूचित किया मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने बताया कि वृद्धा का पैर फिसलने से तालाब में गिर गई होगी जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)