कासगंज जनपद के थाना सहावर क्षेत्र के गांव इकबालपुर में अनियंत्रत स्कॉर्पियो कार सवार ने सहावर की ओर से आ रहे बाइक सवारों को रौंद दिया I जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई I जब के दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया I सड़क हादसे की सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस ने गंभीर हालत में घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेज दिया I जहां से नाजुक हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है I बताते चलें कि सहावर चंडी मार्ग पर ग्राम इकबालपुर के निकट कासगंज की ओर से आ रही स्कार्पियो कार यूपी 82 टी 8670 ने थाना सिढ़पुरा के गांव सिंगपुर निवासी नीलेश उम्र 17 वर्ष पुत्र वीरपाल को रौद दिया I जिसमें नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर पीछे बैठे हरि ओम उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र माखनलाल निवासी ग्राम रंजीतपुर थाना गंजडुंडवारा गंभीर रूप से घायल हो गये I सड़क हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया I जहां से गंभीर हालत में घायल हरिओम को अलीगढ़ रेफर किया गया है I उक्त मामले में स्पेक्टर राजस्थान मीणा ने बताया कि मृतक नीलेश के सब का पंचनामा भर सब को पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेज दिया गया है I वहीं स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लिया गया है I चालक मौके का फायदा उठाकर भाग जाने में कामयाब हो गया I उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है I
Related Posts